बांदनवाड़ा, 30 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे के नीलकंठ महादेव मंदिर में स्थापित भगवान राधे कृष्णा के मंदिर का तृतीय पाटोत्सव बुधवार को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। आहूजा परिवार की और से आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ प्राप्त किया। मंदिर पुजारी पवन पारीक के निर्देशन में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना हुई। इस मौके पर कुंवर वीरेंद्र सिंह राठौड़, ओम प्रकाश आहूजा, डॉ. मनोज आहूजा, शिक्षक पवन धुमश, चंद्रप्रकाश टेलर, भगवान सिंह चौहान, शालिनी आहूजा, काजल आहूजा, सोनम आहूजा, हर्षवर्धन आहूजा, वृंदा आहूजा, डिंकी आहूजा, तरुण आहूजा व कृष्णा आहूजा मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे।
देव प्रतिमाओं का किया अभिषेक हवन यज्ञ में आहूतियों के बाद राधे कृष्ण की प्रतिमा का विविध द्रव्य से अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद देव प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार किया गया। भोग व आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। आयोजक परिवार की ओर से अतिथियों का तिलक दुपट्टे से स्वागत किया गया। भजन कीर्तन में महिला मण्डल व शिव भजन मंडली के सदस्यों समेत अन्य गायक कलाकारों ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। गौरतलब है कि तीन साल पहले आहूजा परिवार ने नीलकंठ महादेव मंदिर में भगवान राधे कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी।
