केकड़ी, 11 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद केकड़ी के वार्ड नंबर 9 में हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को कोष कार्यालय में हुई। मतगणना के बाद भाजपा की विमलादेवी डसाणियां को विजयी घोषित किया गया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धंधी कांग्रेस के महावीर डसाणियां को 317 मतों से पराजित किया। बुधवार को हुए मतदान में 531 मतदाताओं में से 503 ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमे से विमला देवी डसाणियां को 409 एवं महावीर डसाणियां को 92 मत प्राप्त हुए। दो मत नोटा में गए। निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने परिणामों की घोषणा की। इस मौके पर तहसीलदार बंटी राजपूत समेत निर्वाचन शाखा से जुड़े कार्मिक मौजूद रहे।
समर्थकों ने किया खुशी का इजहार परिणामों की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विमलादेवी डसाणियां के समर्थकों में हर्ष की लहर छा गई। उन्होंने आतिशबाजी की व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान रिंकू कंवर राठौड़, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, सुरेश डसाणियां, भागचन्द डसाणियां, दशरथ जाट, विकास टहलानी समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।