केकड़ी, 29 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में बकरीद पर मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने सामूहिक नमाज अदा कर देश व दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी। ईदगाह पर नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिले। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद घर-घर में कुर्बानी की परम्परा निभाई गई। कस्बे में पायलेट स्कूल के पीछे स्थित ईदगाह, अस्थल मोहल्ला स्थित कटला मस्जिद, भट्टा कॉलोनी स्थित मदीना मस्जिद एवं कब्रिस्तान में मियांजी की बावड़ी स्थित ईदगाह पर नमाज अदा की गई।
गले लगकर दी ईद की बधाई पायलेट स्कूल के पीछे स्थित ईदगाह पर पहले अहले हदीस जमात के लोगों ने व बाद में अहले सुन्नत वल जमात के लोगों ने नमाज अदा की। नमाज के दौरान मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाइयां दी। छोटे-छोटे बच्चों में ईद के प्रति विशेष आकर्षण नजर आया। ईदगाह पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने मुस्लिम धर्मावलिम्बयों को ईद की मुबारकबाद दी।
नमाज के दौरान मांगी देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआ, घर-घर निभाई कुर्बानी की रस्म

केकड़ी: ईद की नमाज के दौरान ईदगाह पर मौजूद मुस्लिम समाज के लोग।