Site icon Aditya News Network – Kekri News

नर्सिंग स्टूडेंट ने संदिग्ध परिस्थितियों में गटका विषाक्त, चिकित्सक पर लगाया परेशान करने का आरोप

नर्सिंग स्टूडेंट के बयान दर्ज करती केकड़ी शहर थाना पुलिस।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क)  राजकीय जिला चिकित्सालय में इंटर्नशिप कर रहे नर्सिंग स्टूडेंट ने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विषाक्त सेवन से युवक अचेत हो गया। साथ पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने उसे राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समेलिया थाना सरवाड़ निवासी बनवारी कुमावत पुत्र रामदयाल कुमावत देवली में रामी देवी नर्सिंग कॉलेज का विद्यार्थी है। वह केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में इन्टर्नशिप कर रहा है। सोमवार को उसने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विषाक्त सेवन करते समय बनवारी ने वीडियो बना लिया तथा उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। साथी विद्यार्थियों ने वीडियो देखा तो वे उसके कमरे पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। किसी तरह का जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़कर अन्दर प्रवेश किया। कमरे में बनवारी अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। साथियों ने उसे राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार प्रारम्भ किया।

पुलिस ने दर्ज किए बयान सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एसआई प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचे और बनवारी का बयान लेने के लिए तहरीर दी। लेकिन अचेतावस्था के कारण बयान नहीं हो सके। दोपहर बाद बनवारी के होश में आने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर उसके बयान लिए। युवक ने राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक पर मारपीट करने तथा कॅरियर चौपट करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में चिकित्सक का कहना रहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। उन्होंने किसी भी नर्सिंग स्टूडेंट के साथ बुरा बर्ताव नहीं किया है। वे हर तरह की जांच के लिए तैयार है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख ​चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने कहा कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक पर लगाए गए आरोपों में सच्चाई नहीं है।

 

Exit mobile version