केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की ओर से नव संवत्सर 2079 की पूर्व संध्या पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्थानीय घंटाघर चौराहे पर भव्य रंगोली बनाई गई एवं 1051 दीपक प्रज्ज्वलित कर खुशहाली की कामना की गई तथा भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, सचिव रामधन कुम्हार, कोषाध्यक्ष विमल कोठारी, बहादुर सिंह शक्तावत, रामनरेश विजय, हरिनारायण बिदा, विनोद विजय, सर्वेश विजय, विष्णु तेली, हीरालाल सामरिया, गोपाल सोनी, राजेंद्र न्याति, यज्ञनारायण सिंह, किशन खारोल, श्यामसुंदर शर्मा, राकेश तोषनीवाल, सूर्यप्रकाश विजय, राजेश विजय, शिव कुमार बियानी, मधुलिका दाधीच, सरिता विजय, दिव्या जैन, नीलम मंत्री, रेखा मंत्री, सुमन जैन, अक्षयबाला कोठारी, सरोज नरूका, ममता माली आदि ने सहयोग किया।