Site icon Aditya News Network – Kekri News

नशीली वस्तु सुंघाकर किया विवाहिता का अपहरण, अन्यत्र ले जाकर दो माह तक किया देह शोषण

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 13 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने विवाहिता का अपहरण करने एवं 2 माह तक देह शोषण करने के मामले में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की पति का परिचित सलारी निवासी तेजू अक्सर घर पर आता जाता था। गत 14 अगस्त 2022 को जब खेत पर गई हुई थी। तब तेजू वहां आया और नशीली चीज सुंघाई, जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में तेजू उसे भीलवाड़ा ले गया। जहां डरा धमका कर कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए तथा विरोध करने पर मारपीट की। इस दौरान पीड़िता ने बचकर भागने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे ब्लैकमेल किया तथा जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया कि जब भी आरोपी बाहर जाता था तब वह कमरे पर ताला लगा कर जाता था। इस दौरान आरोपी ने बिना जानकारी के उसे अस्पताल में ले जाकर पेट का ऑपरेशन करा दिया। जिसमे उसके 15 टांके आए। गत 15 अक्टूबर को पीड़िता ने किसी के मोबाइल से परिजन को घटना से अवगत कराया। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन पीड़िता को घर लेकर आ गए। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version