केकड़ी, 13 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती बीरवाड़ा गांव के नाथ समाज के लोगों ने समाधि स्थल के लिए भूमि आवंटन की मांग को लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत निमोद के बीरवाड़ा गांव में नाथ समाज के 30—40 परिवार निवास करते है। नाथ समाज में मृत्यु के बाद समाधि देने का रिवाज है। बीरवाड़ा में नाथ समाज के पास समाधि के लिए भूमि नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में नाथ समाज के समाधि स्थल के लिए 5 बीघा भूमि आवंटित की जाए। इस दौरान हर्षित योगी, काशीनाथ, गोपाल नाथ, सुरेश योगी, घीसा नाथ, कैलाश नाथ, मनीष नाथ, पारस नाथ, नन्दा नाथ, जितेन्द्र, धनराज, गणेश, रोहित, रामप्रसाद, शंकर आदि मौजूद रहे।