केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) वैष्णव बैरागी महासभा के बैनर तले वैष्णव समाज के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि अजमेर जिले के बिजयनगर कस्बे में वैष्णव समाज की नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। समाज की मांग है कि लड़की की सकुशल वापसी सुनिश्चित की जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कार्रवाई नहीं होने पर समाज द्वारा पूरे राजस्थान में आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर सीताराम वैष्णव नासिरदा, रामगोपाल गुलगांव, सीताराम डाबर, रामस्वरूप चौसला, बृजकिशोर बघेरा, परमेश्वर टिलावत, गणेश वैष्णव, गोविन्द वैष्णव, नवल वैष्णव, राजेश वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, बनवारी सलारी, भानु वैष्णव तस्वारिया, महावीर वैष्णव, दिनेश वैष्णव, मोनू वैष्णव समेत कई जने मौजूद रहे।