Monday, February 10, 2025
Home शासन प्रशासन नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राज्य सरकार ने राजकीय सेवा के दौरान मृत नगर पालिका केकड़ी के 3 कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी है। शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू एवं अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने तीनों मृताश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे। ईओ सैनी ने बताया कि फायरमैन राम अवतार विजय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कालूराम मीणा एवं सफाईकर्मी मुन्नीदेवी की राजकीय सेवा के दौरान मृत्यु हो गई थी। राज्य सरकार के नियमानुसार रामअवतार की पुत्री सिमरन विजय व कालूराम मीणा के पुत्र शिवपाल मीणा को कनिष्ठ सहायक एवं मुन्नी देवी की पुत्री पूजा को सफाईकर्मी के पद पर नियुक्ति दी गई है। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने राजकीय कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने, कार्य के प्रति ईमानदारी रखने एवं आमजन की सेवा के लिए तत्पर रहने की बात कहते हुए तीनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

 

 

RELATED ARTICLES