केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बढ़ते कदम गोशाला संस्थान के रक्तदान प्रभारी दिनेश वैष्णव ने अपने जन्मदिन पर 5 यूनिट ब्लड डोनेट करवा कर रक्तदान जागरुकता के रथ को आगे बढ़ाया है। संस्थान के व्यवस्था प्रभारी आनन्दीराम सोमाणी ने बताया कि वैष्णव की प्रेरणा से सावर निवासी भागचन्द रेगर, जूनियां निवासी नारायण गुर्जर, समेलिया निवासी गोवर्धन कुम्हार, केकड़ी निवासी नरेन्द्र कोडवानी एवं बालापुरा निवासी सीताराम कुमावत ने रक्तदान किया। इस दौरान संस्थान के आनन्दीराम सोमानी, महेंद्र प्रधान, दिनेश वैष्णव, महावीर वैष्णव आदि ने रक्तदाताओं का स्वागत किया। राजकीय जिला चिकित्सालय के रक्तकोष विभाग के मुख्य सीनियर लेब टेक्नीशियन आनन्द पारीक, कंपाउंडर पदम जैन, लियाकत अली आदि ने सहयोग किया।
निरन्तर आगे बढ़ रहा है रक्तदान जागरुकता रथ का काफिला
RELATED ARTICLES