Sunday, February 16, 2025
Home सामाजिक नि:शक्तजन की मदद के लिए उठे हाथ

नि:शक्तजन की मदद के लिए उठे हाथ

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) राजस्थान विकलांग संघ की टीम ने समीपवर्ती गांवों का दौरा किया तथा जरुरतमंद नि:शक्तजनों को कम्बल वितरित किए। प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद रेगर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जरुरतमंद नि:शक्तजनों को संघ की ओर से कम्बल वितरित किए जा रहे है। इसी के साथ नि:शक्तजनों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी भी एकत्रित की जा रही है। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष महावीर साहू, सचिव राजाराम कुम्हार, मुकेश सेन, रामपाल कुमावत आदि ने सहयोग किया। इस दौरान नाईखेड़ा के बाबूलाल भील, पारा के सत्यनारायण, कालेड़ा के रामकुमार मीणा, बोगला के नूतन खटीक, सूरत राम जाट व रामराज जाट, धून्धरी की दुर्गादेवी कुमावत व बोगला के रामपाल कुमावत ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

RELATED ARTICLES