Monday, January 20, 2025
Home शासन प्रशासन नि:शुल्क यात्रा का लाभ उठाने के लिए रोडवेज बसों में उमड़ी महिलाओं...

नि:शुल्क यात्रा का लाभ उठाने के लिए रोडवेज बसों में उमड़ी महिलाओं की भीड़

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को रोडवेज बस में नि:शुल्क यात्रा करने का दिया गया तोहफा पुरुषों के लिए भारी साबित हुआ। सोमवार देर रात्रि से ही रोडवेज बस स्टैण्ड पर नि:शुल्क यात्रा का फायदा उठाने वाली महिलाओं की भारी भीड़ नजर आई। केकड़ी में महिलाओं की सर्वाधिक आवाजाही अजमेर, कोटा, जयपुर, भीलवाड़ा व ब्यावर मार्ग पर रही। बसों के इंतजार में यात्री बस स्टैण्ड पर घण्टों खड़े रहे। बसों में चढ़ते उतरते समय महिलाओं की कई जनों से झड़पें होती देखी गई। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए बस स्टैण्ड पर कुछेक पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे। लेकिन बेकाबू भीड़ के कारण हर ओर अव्यवस्थाओं का आलम था। लम्बी दूरी तक यात्रा करने वाले पुरुष मुसाफिरों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

RELATED ARTICLES