केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारत विकास परिषद की ओर से पर्यावरण प्रकल्प के तहत मंगलवार को परिण्डा अभियान की शुरुआत की गई। प्रकल्प का शुभारम्भ पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने किया। भाविप के सदस्यों को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि पक्षियों की घटती संख्या चिंता का विषय है। इनके संरक्षण के लिए समय रहते जागना होगा। मूक पक्षियों के लिए दाने-पानी का समुचित प्रबंध करना पुण्य का कार्य है। इस तरह के अभियान में सभी लोगों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन ने बताया कि परिषद की ओर से इस वर्ष कस्बे में विभिन्न स्थानों पर 1000 परिण्डे लगाए जाएंगे। इसी के साथ आमजन को भी परिषद की ओर से मिट्टी के परिण्डे नि:शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे है। नि:शुल्क परिण्डा प्राप्त करने के लिए खिड़की गेट के समीप स्थित गिरिराज ट्रेडर्स पर सम्पर्क किया जा सकता है। अभियान में कैलाश चन्द जैन, विमल कोठारी, यज्ञनारायण सिंह, शिव कुमार बियाणी, प्रकल्प प्रभार श्याम सुन्दर मून्दड़ा, डॉ. आदित्य उदयवाल, नन्दलाल गर्ग, पुरुषोत्तम गर्ग, गोपाल सोनी समेत अन्य ने सहयोग किया।