केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति संभाग केकड़ी द्वारा भीषण गर्मी को को देखते हुए पक्षियों के लिए परिण्डे वितरित किए गए। अध्यक्ष नीता गदिया ने बताया कि गुरुवार को समिति की सदस्याओं ने सब्जी मण्डी स्थित गांधी पार्क में संचालित योग कक्षा के दौरान 60 योग साधकों को परिण्डो का वितरण किया। योग शिक्षक जेपी सोनी ने साधकों को अपने घरों की छत पर परिण्डे लगाने एवं नियमित रूप से पानी भरने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान समिति की सदस्याओं ने भी योगाभ्यास किया। आयोजन में शकुंतला रांवका, नीतू रांटा, मंजू गंगवाल, आभा सोनी, विनोदिनी जैन, अर्पणा जैन, आशा जैन ज्वेलर्स, सुनीता गदिया, दीप्ति जैन, शकुंतला जैन ऑटो, अंजू भाल, उषा जैन, बबीता बज, निधि पांड्या, पायल पांड्या, पदमा रांवका, मधु मित्तल, मधु सिंघल, मंजू छाबड़ा आदि ने सहयोग किया।