केकड़ी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को नगर पालिका सभा भवन में वार्ड संख्या 37, 38, 39 व 40 के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय निकाय विभाग की क्षेत्रीय उपनिदेशक अनुपमा टेलर, अभियान के संभाग पर्यवेक्षक कृष्ण अवतार त्रिवेदी, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू व अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी समेत पार्षदों व पालिका कर्मचारियों ने वार्डवासियों के प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान 69ए के 36 एवं कृषि भूमि नियमन के 35 पट्टे जारी किए गए। इसी के साथ 4 निर्माण स्वीकृति, 14 नामान्तरण प्रमाण पत्र, 24 जन्म प्रमाण पत्र, 4 मृत्यु प्रमाण पत्र, 3 पेंशन प्रकरण एवं 5 विवाह प्रमाण पत्र जारी किए गए। पटृटा वितरण समारोह के बाद टेलर व त्रिवेदी ने इंदिरा रसोई एवं रैनबसेरे का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली भी मौजूद रहे। शिविर में सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, कनिष्ठ लेखाकार भागचन्द बैरवा, कनिष्ठ अभियंता कपिल गोरा, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल चौधरी, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद, सोहन सिंह गौड़, शशिकान्त दाधीच, मईनुद्दीन शेख, रविन्द्र प्रकाश पाराशर समेत अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।