केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां ब्यावर रोड पर मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग लूटना युवक को भारी पड़ गया। पतंग लूटने के चक्कर में वह बिजली के करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। राजकीय जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अजमेर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार काचरिया निवासी विक्रम चौधरी पुत्र मुकेश चौधरी उम्र 18 वर्ष ब्यावर रोड पर पतंग लूटने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह वहां से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर गौतम पब्लिसिटी के मालिक पवन गौतम व प्रदीप गौतम व उनके साथी मनोज कुमावत मौके पर पहुुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक के पैर बुरी तरह झुलस गए है। तीनों युवकों ने विक्रम को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अजमेर रेफर कर दिया गया।