Site icon Aditya News Network – Kekri News

पदवेश पहन इठलाए विद्यार्थी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत बुधवार को निकटवर्ती ग्राम बिलिया एवं मेवदाखुर्द में कुल 70 छात्र—छात्राओं को पदवेश वितरित किए गए। सरसड़ी सरपंच सोनू लोढ़ा, सरसड़ी प्रधानाचार्य विष्णु शर्मा, रामपाली प्रधानाचार्य विक्रम सिंह राठौड़, मेवदाखुर्द प्रधानाध्यापक सुरेंद्र बिशनावत, सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानचंद लोढ़ा, पंचायत समिति सदस्य महावीर बैरवा आदि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। परिषद सचिव वैद्य सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि सर्दी के मौसम में जरुरतमंद ग्रामीण छात्र छात्राओं को पदवेश वितरण का कार्यक्रम अनवरत आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी बच्चो को तिल के लड्डू भी दिए गए। कार्यक्रम में परिषद सदस्य भगवान माहेश्वरी व राजेन्द्र कुमार न्याति ने सहयोग प्रदान किया।

Exit mobile version