केकड़ी। जय राजपुताना संघ भारत के तत्वावधान में 9 जनवरी रविवार को अजमेर रोड स्थित जगदम्बा छात्रावास में एक दिवसीय साफा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। राजपूत सभा अजमेर के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ढोस ने बताया कि संस्कृति की रक्षा के लिए परम्पराओं को जीवित रखना जरुरी है। इसी उदे्श्य को लेकर केकड़ी में साफा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में शामिल होने वाले प्रशिक्षणार्थी को साफा साथ लेकर आना होगा। गुरुवार को आयोजन के पोस्टर का विमोचन कर प्रचार अभियान शुरु किया गया। इस मौके पर केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, राजपुत सभा अजमेर के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ढोस, बहादुर सिंह शक्तावत, रामदयाल सिंह, देशराज सिंह, विक्रम सिंह, निरंजन सिंह, हरि सिंह, बीरू सिंह, दिग्विजय सिंह, देशराज सिंह आदि मौजूद रहे।