Sunday, February 16, 2025
Home खेलकूद परवान पर होगा हॉकी का रोमांच

परवान पर होगा हॉकी का रोमांच

केकड़ी। मेजर ध्यान चन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में आयोजित सातवीं अखिल राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न शहरों की टीमें पहुंच चुकी है। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सोमवार को युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू करेंगे। राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरूण सारस्वत एवं हॉकी अजमेर के सचिव देवेन्द्र सिंह शेखावत समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। क्लब के मनीष शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए शहर के पटेल मैदान में बेरिकेटिंग आदि लगा कर मैदान को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। देश के अलग अलग स्थानों से यहां पहुंचने वाली टीमों के आवास व भोजन की व्यवस्था क्लब की ओर से की गई है।

तैयारियों को दिया अंतिम रूप प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमश: इकतीस हजार व इक्कीस हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी। आयोजन को लेकर रविवार को मनीष शर्मा, महेन्द्र पाल सिंह, हेमराज मेघवंशी, सांवरलाल चौधरी, अतुल चोटिया, रतनलाल डांगी, अरविन्द अग्रवाल, सत्यनारायण जाट, सत्यनारायण सैन, नीरज गदिया, हरिनारायण बिदा, जितेन्द्र जांगिड़, ताराचन्द जांगिड़, सुधीर सैन, महावीर साहू, सूर्यप्रकाश चौधरी, मुकेश जाट, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद रफीक, महेन्द्र चौधरी, हनुमान टेलर, सीताराम साहू, विनय भाटी, दिनेश चौहान, दिनेश चौधरी, राकेश मीणा, कालूराम खटीक सहित क्लब के सभी सदस्य पूरे दिन तैयारियों में जुटे रहे।

ये टीमें लेगी भाग हॉकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली व राजस्थान समेत भारत वर्ष की कुल 26 टीमें भाग ले रही है। इसमे सेंट्रल रेलवे मुंबई, सोनर हॉकी क्लब, इलाहाबाद, नागपुर अकादमी, रोहतक, जबलपुर अकादमी, शाहजहांपुर, दिल्ली इलेवन, सोनभद्र, अहमदनगर, बापोड़ा भिवानी, हरदोई, अमरावती, करनाल, बरेली, टीकमगढ़, यमुनानगर, इको गुरुग्राम, अलवर, हनुमानगढ़, गंगानगर, कोटा, जयपुर भीलवाड़ा एवं मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी की टीमें प्रमुख है।

RELATED ARTICLES