केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) परिवहन विभाग में भारी वाहनों का वार्षिक कर जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र जोशी ने बताया कि अंतिम तिथि के बाद नियमानुसार पेनल्टी ली जाएगी। इसके लिए 16 मार्च से विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। असुविधा से बचने के लिए वाहन मालिकों को समय पर कर जमा करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग ने अजमेर रोड स्थित कार्यालय के अतिरिक्त सावर रोड बाइपास चौराहे पर भी अस्थायी काउन्टर स्थापित कर रखा है। यहां भी कर जमा करवाया जा सकता है। जोशी के अनुसार जिला परिवहन कार्यालय केकड़ी में 1680 वाहनों का कर जमा होना है। परन्तु अभी तक केवल 512 वाहन मालिकों द्वारा ही कर जमा कराया गया है। उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के तहत पेनल्टी में छूट दी जा रही है। इसके अलावा ई—रवन्ना चालानों पर भी 75 प्रतिशत से अधिक की छूट दी जा रही है। अब तक 49 वाहन मालिक एमनेस्टी योजना का लाभ उठा चुके है।