Site icon Aditya News Network – Kekri News

परीक्षा परिणामों में मारी बाजी

केकड़ी। आलोक विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एमडीएस विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य कल्याण् सिंह ने बताया कि एमएससी रसायन विज्ञान सेमेस्टर तृतीय में अक्षिता गौड़ ने 96 प्रतिशत, सुमन कुमारी खाती ने 95.30 प्रतिशत, दिलशाद बानू ने 95 प्रतिशत छवि ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार बीएससी पार्ट तृतीय में मिशअल ने 81 प्रतिशत अजयनाथ योगी ने 77.72 प्रतिशत एवं बीए पार्ट तृतीय में सेजल सोनी ने 67.05 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

Exit mobile version