Site icon Aditya News Network – Kekri News

पर्ची पर चिकित्सक के हस्ताक्षर नहीं होने पर नहीं मिलेगी दवाई

केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय का अवलोकन करते जेडी डॉ. इन्द्रजीत सिंह।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने बुधवार को अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय का अवलोकन किया तथा चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने एसएनसीयू यूनिट में विद्युत सप्लाई के लिए अलग से एमसीबी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने फार्मासिस्ट को पर्ची पर चिकित्सक के हस्ताक्षर नहीं होने पर दवा नहीं देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने सेन्ट्रल लैब, एक्स—रे, सीटी स्केन, ओपीडी, महिला वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी, उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय, डॉ. एसए अली, नर्सिंग अधीक्षक रामलाल धाकड़ समेत कई चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version