केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को केकड़ी उपखण्ड क्षेत्र में लगभग 25 हजार बच्चों को दवा पिलाई गई। अभियान की शुरुआत राजकीय जिला चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय ने की। उन्होंने अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल में बच्चों को दवा पिलाई। इस मौके पर डॉ. लोकेश मीणा, डॉ. एस.ए. अली, मेल नर्स प्रथम महावीर तेली, मिश्रीलाल, सुपरवाइजर प्रहलाद नागर, प्यारेलाल मीणा, कलीम व विनोद शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। अभियान के दौरान केकड़ी शहरी क्षेत्र में लगभग चार हजार बच्चों को दवा पिलाई गई है। शेष रहे बच्चों को 28 फरवरी व 1 मार्च को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमें लगभग 26 हजार घरों में जाकर पोलियो खुराक से वंचित रहे बच्चों को दवा पिलाएगी।