Wednesday, January 22, 2025
Home क्राइम न्यूज पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद निकला मलबे में दबे युवक...

पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद निकला मलबे में दबे युवक का शव, दो जून की रोटी के लिए कर रहा था मेहनत—मजदूरी, हादसे ने छीन लिया परिवार का सुख—चैन

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां अजमेर रोड पर निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन ढहने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबने से वहां बैल्डिंग का कार्य कर रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 11 अन्य घायल हो गए। जिनमे से 3 को राजकीय जिला चिक्तिसालय में भर्ती कर उपचार किया गया। वहीं 8 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

भवन हादसे में मृत आमीन खिलजी की फाइल फोटो।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहरूकलां हाल केकड़ी निवासी मुन्ना मंसूरी की अजमेर रोड पर वेल्डिंग की दुकान है। यहां मुन्ना मंसूरी द्वारा तीन मंजिला भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। शुक्रवार को तीसरी मंजिल पर आरसीसी की छत डालने का कार्य किया जा रहा था। लगभग एक बजे तेज धमाके के साथ पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय लंच टाइम चल रहा था तथा अधिकतर मजदूर एक तरफ बैठकर खाना खा रहे थे। कुछ मजदूर बिल्डिंग के आसपास मौजूद थे। जो मजदूर भवन के समीप मौजूद थे, वे मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा राहत व बचाव कार्य शुरु किया। बताया जाता है कि पिलर टूटने के कारण भवन जमींदोज हुआ है।

हादसे के बाद बचावकर्मियों ने कुल 11 जनों को मलबे से सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन एक युवक मलबे में दबा रह गया। नगर पालिका की 2 जेसीबी मशीन समेत 5—6 अन्य जेसीबी मशीन व पोकलेन मशीन एवं क्रेनों ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम सात बजे युवक को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान पुरानी केकड़ी स्थित खाईगढ़ ​में रहने वाले आमीन खिलजी (32) के रुप में हुई है। समाचार लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रशासन का मानना है कि मलबे के नीचे और लोग भी दबे हो सकते है। ऐसे में जब तक मलबा पूरी तरह नहीं हट जाता तब तक राहत व बचाव कार्य जारी रहेगा।

ये हुए घायल हादसे में शिवनगर पारा निवासी संजय खटीक (30) पुत्र पांचूलाल खटीक व कैलाश बैरवा (55) पुत्र पोलूराम बैरवा एवं खाईगढ़ पुरानी केकड़ी निवासी मुन्ना (39) पुत्र कमाल खां गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं कोहड़ा निवासी मनोज रेगर, माया रेगर, सन्तरा रेगर, बाबूलाल रेगर, गुलगांव निवासी सोनिया रेगर, बनवारी रेगर, पारा निवासी रामअवतार बैरवा एवं नापाखेड़ा निवासी तेजपाल रेगर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

ये अधिकारी मौके पर पहुंचे सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, तहसीलदार राहुल पारीक, शहर थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी आदि मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरु करवाया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा होने एवं बचाव कार्य के कारण अजमेर—कोटा मार्ग पर यातायात बंद करना पड़ा। हादसे की सूचना मिलने पर अजमेर से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी केकड़ी बुलाया गया। शाम को लगभग 5 बजे एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम के केकड़ी पहुंचने के बाद राहत व बचाव कार्य का संचालन टीम के निर्देशानुसार किया गया।

संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें। तीन मंजिला निर्माणाधीन भवन ढहा, मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका, पुलिस व प्रशासन पहुंचा मौके पर, राहत व बचाव कार्य किया शुरु

https://adityanewsnetwork.com/तीन-मंजिला-निर्माणाधीन-भ/

RELATED ARTICLES

विदाई पार्टी में बोले थानेदार, बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी…

केकड़ी, 10 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थानाधिकारी...