Site icon Aditya News Network – Kekri News

पानी की टंकी में डूबने से मासूम की मौत, घर में छाया मातम

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 22 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती रघुनाथपुरा (कोहड़ा) में पानी की टंकी में डूबने से एक साल के मासूम की मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही घर में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोली निवासी शिवराज कुमावत की पत्नी अनीता कुमावत पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने अपने पीहर रघुनाथपुरा आई हुई थी। रविवार को शाम लगभग साढ़े चार बजे उसका एक वर्षीय पुत्र मस्तराम चारपाई पर खेलते समय पास में रखी पानी की टंकी में जा गिरा। मां कुछ समझती उससे पहले ही मस्तराम पानी में डूब गया। मासूम के पानी में डूबने का पता चलते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने शोर मचाना शुरु कर दिया।

अस्पताल पहुंचने से पहले टूट गई सांसों की डोर शोर शराबा सुन कर मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने मासूम को टंकी से बाहर निकाला और केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल सम्पतराज मीणा अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजन ने मृत्यु के कारणों में किसी प्रकार का शक शुबहा नहीं होने की बात कहते हुए पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव बिना पोस्टमार्टम परिजन को सौंप दिया।

Exit mobile version