केकड़ी. नीरज जैन ‘लोढ़ा‘ (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कन्या भ्रूण हत्या के कारण बेटियों का घटता अनुपात चिंता का विषय है। लेकिन इस बीच तेजी से वायरल हो रहा एक छोटी सी बच्ची का वीडियो नई उम्मीद पैदा कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यह तय है कि बेटी के प्रति लोगों के नजरिए में परिवर्तन जरुर आएगा। हर खास आम यह मान रहा है कि वास्तव में ही कोई भी बेटी पापा के लिए परी से कम नहीं होती। एक पिता का अपनी बेटी के लिए चिंता करना आम बात है, मगर बेटी भी अपने पिता की चिंता करे और वो भी इतनी छोटी उम्र में तो शायद आपका भी दिल पिघल जाएगा। मण्डा विद्यालय में शिक्षक दिनेश वैष्णव द्वारा दो दिन पहले सोशल मीडिया पर डाला गया एक बहुत ही प्यारा वीडियो इन दिनों जोरदार वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बेटी अपने पिता के लिए इतनी चिंतित दिख रही है कि वो रोने लगती है। उसे अपने पापा के खाना न खाने पर बहुत दुख हो रहा है। बच्ची की विचारशीलता ने ऐसी चिंता जताकर सभी को यह मानने के लिए मजबूर कर दिया है कि “वास्तव में बेटियां ही सबसे अच्छी होती हैं”। वीडियो की शुरुआत लड़की के आंसुओं से होती है। जब उसकी मां उस बच्ची से पूछती है कि क्या हुआ है और वो क्यों रो रही है। तो वह बच्ची बहुत टूटे हुए मन से अपना दर्द बयां करती है कि उसके पिता लंबे समय तक बिना खाए-पिए काम करते रहते हैं।
यह होती है बेटियां…
दिनेश वैष्णव ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह होती है बेटियां…’। इस वीडियो को दो दिन में लगभग एक करोड़ लोगों द्वारा देखा जा चुका है। यह वीडियो अब हर प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहा है। वीडियो में लड़की रोते हुए अपनी मां से कहती है कि उसके पिता दुकान पर जाने से पहले केवल एक बार खाना खाते हैं और फिर वो रात को ही खाना खा पाते है, उन्हें बीच में खाने का समय नहीं होता है। लड़की कहती है, “रात को खाते हैं, लेकिन शाम को तो उनका पेट खाली ही रहता है ना।” मां द्वारा बच्ची को शांत करने का प्रयास किया जाता है। लेकिन बच्ची रोते हुए कहती है कि “मुझे उनकी चिंता होती है न पापा की।” बच्ची कहती है कि मेरे पापा की मैं टेंशन नहीं करूंगी तो फिर कौन करेगा। बेटियां अपने पापा की चिंता में ही दुबली हो जाती है। फिर उस बच्ची की मां उसे समझाने की कोशिश करती है कि उसके पिता को अपने ग्राहकों को सामान देना भी तो जरुरी था। इसके बाद लड़की ने जवाब दिया “तो मम्मा, इंसान खाना खाएगा ना, वो भी तो खाना खाते हैं, तो मेरे पापा भी तो खाना खाएंगे ना।” वीडियो लोगों को इतना ज्यादा भावुक कर रहा है कि इसे देखने के बाद हर आंख में नमी साफ देखी जा सकती है। वहीं बच्ची की मासूमियत से लोग इतने अधिक प्रभावित हो रहे है कि हर व्यक्ति पुत्री के रूप में ऐसी ही बेटी की कामना कर रहा है।