सरवाड़। नगर पालिका सरवाड़ के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी रवि कुमार खन्ना ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना उनकी पहली प्राथमिकता है। वे मंगलवार को सरवाड़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव उपाय किए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शंकर सिंह राठौड़, आरिफ नेब, पार्षद अतीक तंवर, विशाल मेवाड़ा, बाबू अंसारी, फिरोज हरसोरी, राधेश्याम रेगर आदि मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पालिका के कर्मचारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की तथा पालिका भवन आदि का निरीक्षण किया।