केकड़ी। यहां स्पोर्ट्स क्लब केकड़ी के तत्वावधान में पटेल मैदान पर चल रही 54वीं सीनियर राज्य स्तरीय खो–खो प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हो गई। सुबह के सत्र में फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में अजमेर ने जयपुर एवं महिला वर्ग में सीकर ने अजमेर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। पुरुष वर्ग में राजस्थान पुलिस एवं महिला वर्ग में जयपुर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैच का आंखों देखा हाल अब्दुल गफ्फार देशवाली ने सुनाया।

फाइनल मुकाबलों के बाद समापन समारोह का आयोजन किया। जिसमे राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट मुख्य अतिथि एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, युवा कांग्रेसी नेता धर्मेन्द्र धातरवाल, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, पूर्व् पार्षद जब्बार खान, आयोजन समिति के चेयरमेन डॉ. असगर अली, युवा व्यवसायी सोनू टांक, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता साहू व लक्ष्मी साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन स्पोर्ट्स क्लब केकड़ी के अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने दिया। वक्ताओं ने जीत से उत्साहित एवं हार से निराश होने के बजाए खेल पर फोकस करने की बात कही। सचिव कमलेश अहीर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से पधारे खो–खो संघ के सचिवों, निर्णायक मंडल ,मैनेजर, कोच आदि का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शारिरिक शिक्षक अरविंद अग्रवाल ने किया।