केकड़ी। यहां अज्ञात बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर युवक के बैग से एक लाख रुपए पार कर लिए। घटना के बाद हरकत में आई केकड़ी शहर थाना पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो बदमाशों की करतूत साफ नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरवाड़ निवासी राम अरोड़ा रेडियंट कैश मैनेजमेंट कम्पनी में कूरियर प्वॉइंट डिलेवरी कलेक्शन का कार्य करता हैं। सोमवार को उसने विभिन्न सेन्टर्स से कैश कलेक्शन करने के बाद रकम अपने बैग में रख ली। जूनियां गेट के समीप स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर उसे दो आदमियों ने रोक कर पूछताछ शुरु कर दी। दोनों व्यक्ति अपने आप को पुलिसकर्मी बता रहे थे।
उनका कहना रहा कि उक्त युवक बैग में आपत्तिजनक सामान लेकर जा रहा है। बैग चैक करने के दौरान बदमाशों ने नजर बचाकर उसमें रखे एक लाख 28 हजार रुपए में से एक लाख दो हजार 500 रुपए पार कर लिए। ठगी का पता चलते ही राम अरोड़ा के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर कान्स्टेबल राकेश यादव व राजेन्द्र आचार्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों की गतिविधियां साफ नजर आ रही है।