केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को अजमेर रोड स्थित महाराणा प्रताप सर्किल पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर से सरवाड़ जा रहे कांग्रेस नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यकर्ताओं ने पायलट जिन्दाबाद के नारे लगाए तथा पायलट का माला व साफा पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, कांग्रेस नेता मोहम्मद सईद नकवी, धनेश जैन, केसरलाल चौधरी, रतन पंवार, पूर्व प्रधान सीमा चौधरी, पूर्व उप प्रधान छोटूराम गुजराल, राजेश मेघवंशी, नौरतमल तेली समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता, पार्षद एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्वागत समारोह के बाद पायलट सरवाड़ के लिए रवाना हो गए।