केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व सैनिकों द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर निकाली जा रही सैनिक सम्मान बचाओ यात्रा शुक्रवार को केकड़ी पहुंची। गत 21 अगस्त को बाड़मेर से रवाना हुई यह यात्रा 27 अगस्त को झुंझुनूं में सम्पन्न होगी। यात्रा के केकड़ी पहुंचने पर वेटरन्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कालूराम माली व गौरव सैनानी प्रकोष्ठ केकड़ी के संरक्षक कर्नल दुर्गालाल रेगर के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने अजमेर रोड स्थित महाराणा प्रताप सर्किल पर यात्रा में शामिल पूर्व सैनिकों का सम्मान किया। कैप्टन के.एल. चौधरी टोंक के नेतृत्व में निकाली जा रही यात्रा में पूर्व सैनिक सत्येन्द्र मांजू, विनोद यादव झुंझुनूं, सुरेश शर्मा, मनोज कुमार, सत्यवीर पूनिया, अनिल भालोठिया चूरू, रतन जांगिड़ चिड़ावा, जय सिंह, संदीप कुमार अलवर, सुरजीत सिंह डीडवाना एवं पृथ्वी सिंह सीकर शामिल है।
सरकार नहीं कर रही सुनवाई कैप्टन चौधरी ने बताया कि पूर्व सैनिकों की मांगों पर राज्य सरकार द्वारा किसी तरह की सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में उनकी भावनाएं आहत हो रही है। सरकार उनकी मांगों को अतिशीघ्र पूरा करे तथा आरक्षण से संबंधित विभिन्न विसंगतियों को दूर करे ताकि पूर्व सैनिकों का सम्मान बरकरार रह सके। इस मौके पर पूर्व सैनिक सूबेदार चैन सिंह, कमल किशोर सैनी, कैलाश सिंह चौहान, महावीर सैनी, शराफत अली, किशन गोपाल, भंवरलाल जाट, गोपाल कच्छावा, किशन सिंह, रामस्वरूप जांगिड़, रामगोपाल शर्मा, जितेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
पूर्व सैनिकों का सम्मान बरकरार रखना सरकार की जिम्मेदारी, यात्रा निकाल कर किया अधिकारों के प्रति जागरुक
