Wednesday, January 22, 2025
Home शिक्षा पोस्टकार्ड लिखकर गुमनाम शहीदों के योगदान को किया याद

पोस्टकार्ड लिखकर गुमनाम शहीदों के योगदान को किया याद

केकड़ी। पटेल आदर्श विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या माया ओझा ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की आजादी के गुमनाम शहीद वीर सावरकर, विक्रम साराभाई, सुभद्रा कुमारी चौहान, काली बाई, रानी मा गाइडिन्ल्यू, अहिल्या बाई, भारत कोकिला सरोजनी नायडू, फुलेना बाबू व तारा रानी, श्री देव सुमन, महासती रूपकंवर, बाजी प्रभु देश पाण्डे आदि नाम आज तक गुमनाम रहे हैं। विद्यालय की छात्राओं ने गुमनाम शहीदों के बारे में 140 पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे है। प्रधानाचार्या ने बताया की इन पोस्टकार्डों में से 10 अति उत्तम पोस्टकार्डों का चयन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने...