Sunday, March 16, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिप्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश

प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश

केकड़ी। श्याम भक्तों की ओर से बुधवार रात्रि को नगर पालिका रंगमंच पर ‘एक शाम बाबा श्याम के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर खाटू नरेश का आकर्षक दरबार सजाया गया एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। भजन संध्या की शुरुआत में आशु शर्मा ने मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे… गणेश वन्दना प्रस्तुत की। केकड़ी के ऋषभ मित्तल ने जो भी दरबार में आया…, काछोला के दीपक काबरा ने मंदिर बनेगा बाबा का हर एक मोड पर… व लाखों भगत है बाबा तेरे…, दूनी के गौतम शर्मा ने हारे के सहारे…, जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे… व प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश… समेत कई भजन सुनाकर भजन संध्या को परवान चढ़ाया। इस दौरान केकड़ी की गौरवी पाराशर, सरवाड़ के संजय अग्रवाल व भगवान गोस्वामी ने भी भजन सुनाए।

केकड़ी में श्याम भजन संध्या के दौरान भजन प्रस्तुत करते प्रमोद त्रिपाठी।

जयपुर से आए प्रमोद त्रिपाठी ने भजन संध्या में एक से बढ़कर एक सुमधुर भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने भगवा रंग चढ़ने लगा है… व मेरा भोला है भण्डारी करे नंदी की सवारी शम्भू नाथ रे… सहित कई भजन प्रस्तुत किए। जयपुर की सुरभि चतुर्वेदी ने लाखों के भाग जगे… व काली काली जुल्फो के फंदे… समेत अनेक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।

केकड़ी में श्याम भजन संध्या के दौरान मौजूद पुरुष श्रद्धालु।

शिव शक्ति म्यूजिकल ग्रुप लालसोट के राहुल जोशी के निर्देशन में कलाकारों ने संगीत की स्वर लहरिया बिखेरी। अखण्ड ज्योत, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा एवं छप्पन भोग की आकर्षक झांकी सबके आकर्षण का केन्द्र रही। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मंच संचालन अरविन्द अग्रवाल ने किया। भजन संध्या में वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू समेत अनेक पार्षद व जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक महिला—पुरुष मौजूद रहे।

केकड़ी में श्याम भजन संध्या के दौरान मौजूद महिला श्रद्धालु।

आयोजन में कुश बागला, संजय मून्दड़ा, मुकेश शर्मा, भरत माहेश्वरी, शेखर सोनी, मनीष जैन, सुमित धूपिया, आशीष बियानी, मयंक न्याती, हनुमान बाथरा, अभिषेक गोयल, अभिषेक जैन, अनिल गोयल, दीपक चौधरी, नवरतन राठी, हर्षित बंसल आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES