केकड़ी, 21 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसम्पर्क किया तथा आगामी 25 नवम्बर को अधिकाधिक मतदान कर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में व्यापारियों, किसानों व श्रमिकों से मुलाकात की व कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। इसी प्रकार वे सदर बाजार में आयोजित नुक्कड सभा व अखिल भारतीय जागिड़ महासभा द्वारा आयोजित समाज की बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा उन्होंने कई वार्ड सभाओं में भी भाग लिया।
उपलब्ध्यिों का किया बखान इस दौरान डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि पिछले पांच साल में केकड़ी में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी सहित हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए है। केकड़ी को जिला बनाना सबसे बड़ी उपलब्धि है। आने वाले वर्षों में विकास की गति को बरकरार रखते हुए मेडिकल कॉलेज, फोरलेन समेत केकड़ी जिले को आदर्श जिला बनाने का कार्य किया जाएगा। जनसम्पर्क के दौरान डॉ. रघु शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया गया।
केकड़ी: भाजपा के पूर्व सीआर का साफा बंधवा कर कांग्रेस में स्वागत करते डॉ. रघु शर्मा।
ये रहे मौजूद इस मौके पर नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू बज, युवा नेता धनेश जैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुशीला देवी जैन, पार्षद उषा दाधीच, कैलाशचन्द सोनी, ताराचन्द जैन, पदम रांटा, संजीव शाह, अरिहंत बज समेत अनेक जने मौजूद रहे। कांग्रेस की नीतियों के समर्थन में भाजपा के पूर्व सीआर राजेन्द्र कीर ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस दौरान रघु शर्मा ने कीर व उनके समर्थकों का साफा बंधवाकर स्वागत किया।