प्रभावी उपचार के लिए संवेदनशीलता जरुरी, जिला कलक्टर ने किया अस्पताल का दौरा

केकड़ी दौरे के दौरान राजकीय जिला चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष का अवलोकन करते जिला कलक्टर अंशदीप।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को राजकीय जिला चिकित्सालय का दौरा किया तथा चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, ब्लड बैंक, आईसीयू, हीमोडायलिसिस, कोविड आईसीयू, कैजुअल्टी, वार्ड, ओपीडी, डीडीसी, फार्मेसी स्टोर एवं टेली​मेडिसन कक्ष आदि का अवलोकन किया तथा व्यवस्थाओं को जांचा। चिकित्साकर्मियों के साथ बैठक में उन्होंने रोगियों के साथ संवेदनशीलता बरतने, आपसी तालमेल से कार्य करने, ऑक्सीजन प्लांट से निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, वैकल्पिक तौर पर ऑक्सीजन सिलेण्डर तैयार रखने, दवा आदि की उपलब्धता रखने एवं आईसीयू वार्ड की व्यवस्था सुचारु रखने की बात कही। उन्होंने निर्माणाधीन मातृ एवं शिशु इकाई के निर्माण कार्य को भी देखा तथा ठेकेदार को निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार राहुल पारीक, पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी, उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय, डॉ. मानसिंह बैरवा समेत कई चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।