Thursday, January 16, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति प्रभु को जिमाया पौषबड़ा

प्रभु को जिमाया पौषबड़ा

केकड़ी। सत संस्कार सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को जन-जन की आस्था के केंद्र गीता भवन में पौष बड़ा महोत्सव भक्ति एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर दोपहर में भजन-कीर्तन के कार्यक्रम हुए। जिसमें समिति की उपाध्यक्ष सीमा चौधरी, सरिता सोनी, आशा विजयवर्गीय, मोना टेलर, कंचन नुवाल, मधु काबरा, शांता तोषनीवाल, अनिता जाजू, इंद्रा नुवाल, रामदेव जेतवाल, पुरुषोत्तम काबरा आदि ने कई भक्ति भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में ठाकुरजी की महा आरती की गई एवं पुए और बड़े का भोग लगा कर प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र न्याति, सचिव चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष राजेंद्र फतेहपुरिया, समिति के भगवान माहेश्वरी, छीतरमल न्याति, जगेश्वर प्रसाद शर्मा, ओम प्रकाश फतेहपुरिया व पूर्व सचिव सुरेंद्र जोशी सहित अन्य कई महिला-पुरुष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES