Sunday, February 16, 2025
Home हैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइल प्रान्तीय आधारभूत विषय प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए 12 जिलों के 207...

प्रान्तीय आधारभूत विषय प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए 12 जिलों के 207 प्रशिक्षणार्थी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में 7 दिवसीय प्रान्तीय आधारभूत विषय प्रशिक्षण वर्ग 07 मई को शुरु हो गया। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान व प्रशिक्षण वर्ग पालक किशन गोपाल कुमावत ने बताया कि सोमवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ गोविन्द राम (क्षेत्रीय सह-संगठन मन्त्री–विद्या भारती राजस्थान), रमेशचन्द सांगरिया अध्यक्ष खुदरा व्यापर संघ एवं अशोक काबरा अध्यक्ष मोटर पार्ट्स संघ केकड़ी के आतिथ्य में मां सरस्वती, भारतमाता व ॐ के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।

वन्दना के बाद मंचस्थ अतिथियों का प्रान्त के विषय प्रभारियों लादूराम सिरवी, प्रभात आमेटा, ललित दवे, केसरीमल पंड्या व राजेन्द्र कुमार शर्मा ने तिलक लगाकर व श्रीफल भेंट करके स्वागत किया। विद्या भारती की योजनानुसार 12 जिलों के 207 प्रशिक्षणार्थियों को संस्कृत शिक्षा, योग शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, नैतिक शिक्षा, आध्यात्मिक शिक्षा एवं संगीत शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिविरार्थियों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक।

वर्ग की दिनचर्या का शुभारम्भ प्रातःकाल योगाभ्यास व स्वर साधना के साथ किया जाता है। सम्पूर्ण वर्ग का संचालन करने के लिए क्षेत्र व अखिल भारत के अधिकारियों का समय-समय पर वर्ग के विभिन्न स्तरों में मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

केकड़ी में पटेल विद्यालय में चल रहे प्रान्तीय आधारभूत विषय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करते शिविरार्थी।

इस कड़ी में शारीरिक शिक्षा के अखिल भारतीय संयोजक दुर्ग सिंह राजपुरोहित एवं क्षेत्रीय संगीत शिक्षा प्रमुख रमेश चन्द शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने महाराणा प्रताप जयन्ती मनाई।

RELATED ARTICLES