केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) साहू समाज महिला मण्डल के तत्वावधान में रविवार को अजमेर—जयपुर बाइपास स्थित तुलसी पैलेस में फागोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने एक से बढ़कर एक फाग गीत व भजन प्रस्तुत कर उपस्थित महिलाओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू मुख्य अतिथि एवं गजानन्द गेरोटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम में संगीता साहू, सुनीता गेरोटिया, विमला साहू, प्रियंका साहू, पिंकी, गीता जेतवाल, गीता गेरोटिया, सुनीता समेत अन्य ने सहयोग किया।