Sunday, February 16, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति फाग उत्सव में झूमी महिलाएं, प्रतिमा का किया आकर्षक श्रृंगार

फाग उत्सव में झूमी महिलाएं, प्रतिमा का किया आकर्षक श्रृंगार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पुरानी केकडी में माणक चौक स्थित कीरों की माताजी के मंदिर में गुरुवार को फागोत्सव मनाया गया। पार्षद उषा दाधीच ने बताया कि इस मौके पर महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक फाग गीत व भजन प्रस्तुत किए। भजनों की प्रस्तुतियों पर महिलाओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया। अष्टमी तिथि होने से माताजी की प्रतिमा का फूलों से श्रृंगार किया गया। आयोजन में ज्ञानकंवर, शिमला माली, राधा दाधीच, गीता दाधीच, मधु साहू, मंजू साहू, प्रेम देवी सहित अन्य महिलाओं ने सहयोग किया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

RELATED ARTICLES