Site icon Aditya News Network – Kekri News

फाग उत्सव में दिखी क्षत्रिय संस्कृति की झलक

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां अजमेर रोड स्थित जगदम्बा छात्रावास में रविवार को श्री क्षत्रिय सभा के महिला प्रखंड के तत्वावधान में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। शुरुआत में आशा कंवर राठौड़ सावर ने दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं व बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डांस प्रतियोगिता में निकिता राजावत बिसुन्दनी ने प्रथम, शिवदयनी बिलिया ने द्वितीय, राकेश कंवर ने तृतीय, कनिष्ठ वर्ग में वामिका ने प्रथम, तेजस्वनी नयाबास ने द्वितीय, तनिष्का राठौड़ ने तृतीय, बिन्दी लगाओ प्रतियोगिता में लाड़ कंवर राजावत ने प्रथम, प्रिया शेखावत ने द्वितीय, गिरिराज कंवर ने तृतीय एवं  चम्मच प्रतियोगिता में नीतू चौहान ने प्रथम, प्रिया शेखावत ने द्वितीय व गिरिराज कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्षत्रिय सभा अध्यक्ष नरपत सिंह गुलगांव की ओर से विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। संचालन सरोज नरूका ने किया। रितिका राठौड़, सिमरन, सिया, उमा गौड़, निकिता गौड़, हर्षिता आदि ने सहयोगी की भूमिका निभाई। आयोजन में नरपत सिंह गुलगांव, भूपेंद्र सिंह शक्तावत सावर, महेन्द्र सिंह ढोस, अम्बिका चरण सिंह, शंकर सिंह गौड़, चंद्रवीर सिंह चौसला, उमराव सिंह, प्रभाकरण सिंह, बहादुर सिंह शक्तावत, भगवान सिंह राठौड़, रविन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, विक्रम सिंह, घीसू सिंह, मनोहर सिंह, भरत सिंह आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version