Thursday, January 16, 2025
Home क्राइम न्यूज फिर लहूलुहान हुई खाकी, अनुसंधान करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने...

फिर लहूलुहान हुई खाकी, अनुसंधान करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया हमला

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी क्षेत्र से जुड़े टोंक जिले में बेखौफ हुए अपराधियों ने शुक्रवार को खाकी पर हमला बोल दिया। बदमाशों द्वारा किए गए हमले में सावर थाना प्रभारी सहित कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। अपराधियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

बदमाशों के हमले में घायल सावर थाना प्रभारी आशुतोष पांडे।

मामला टोंक जिले के रामथला गांव का है। यह इलाका अजमेर जिले की सीमा से जुड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सावर थाना पुलिस राजकार्य में बाधा पहुंचाने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले के वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए ग्राम रामथला गई थी। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की व उनकी वर्दी फाड़ दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

बदमाशों के हमले में घायल पुलिसकर्मी।

वारदात की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौड़, केकड़ी शहर थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय समेत केकड़ी शहर, सदर व देवली थाना पुलिस भारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गई है। बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं। उनके हर ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। वहीं घायल हुए सावर थानाप्रभारी आशुतोष पांडे व पुलिसकर्मियों को सावर चिकित्सालय पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES