Wednesday, January 22, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति फूलडोल महोत्सव: ओ कुण रंग डाल्यो ओ कुण रंग डाल्यो, म्हारा काला...

फूलडोल महोत्सव: ओ कुण रंग डाल्यो ओ कुण रंग डाल्यो, म्हारा काला काला श्याम ने गुलाबी कर डाल्यो…

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में सदर बाजार स्थित गणेश मंदिर एवं पुरानी केकड़ी स्थित बड़ गणेश मंदिर में सोमवार रात्रि को फूलडोल उत्सव का आयोजन किया गया। सदर बाजार स्थित गणेश मंदिर के पुजारी विनय वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम में ताराचन्द छीपा, हेमराज साहू, बनवारी लाल, रतन चौधरी, महेन्द्र सहित अन्य भजन गायकों ने रंग बरसे रे मंदिर जी में रंग बरसे…, ओ कुण रंग डाल्यो ओ कुण रंग डाल्यो, म्हारा काला काला श्याम ने गुलाबी कर डाल्यो.., आज बिरज में होरी रे रसिया…, होली आई रे कन्हाई…, फागुन आयो रे… सहित कई भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर गणेश प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया व मंदिर परिसर में पुष्पवर्षा कर होली उत्सव मनाया गया तथा श्रद्धालुओं ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव सम्पन्न हुआ। इसी प्रकार पुरानी केकड़ी स्थित प्राचीन बड़ गणेश मंदिर में आयोजित फूलडोल महोत्सव में महावीर मून्दड़ा, महावीर साहू, गिरधारी साहू, ताराचन्द आछेरा, राजेश पाराशर, विश्वनाथ शर्मा सहित अन्य गायक कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक फाग गीत प्रस्तुत किए। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की व गुलाल से होली खेली। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES