केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व काबीना मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने बजट से पहले केकड़ी को बड़ी सौगात देते हुए राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान की प्रशासनिक अनुमति जारी की है। राजस्थान सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव इकबाल खान के हस्ताक्षरों से जारी आदेश में राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान, केकड़ी में शैक्षणिक सत्र 2022—23 से बीएससी नर्सिंग, जीएनएम एवं एएनएम शुरु करने की प्रशासनिक अनुमति दी गई है। आदेश के अनुसार प्रत्येक कोर्स के लिए 60 सीट निर्धारित की गई है। राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान की अनुमति जारी होते ही क्षेत्र के युवा वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई।