केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक रविवार को पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मन्दिर में आयोजित की गई। अध्यक्षता अजमेर जिला उपाधयक्ष चांदमल जैन ने की। प्रखंड संयोजक महावीर सिंह भाटी ने बताया कि आगामी कार्यक्रम के तहत केकडी प्रखंड में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमे बजरंग दल को और अधिक सशक्त व मजबूत बनाने के बारे चर्चा की जाएगी तथा निर्णय लिए जाएंगे। सदयता अभियान में व्यक्तिगत अनुशासन व आचरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा। केकड़ी क्षेत्र के कई युवाओं को बजरंग दल की सदस्यता दिलाई जाएगी तथा युवाओं को देश ओर धर्म की जिम्मेेदारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। सदस्यता अभियान में लगभग 1000 युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया गया है। साथ ही आगामी हिन्दू नववर्ष मनाने व इसी नूतन वर्ष के प्रथम सप्ताह मे बजरंग दल का विशाल शौर्य संचलन निकालने की भी योजना तैयार की गई। इसमे क्षेत्र के करीब 2000 युवाओं के भाग लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक मे विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष चांदमल जैन, प्रखंड संयोजक महावीर सिंह भाटी, नगर मंत्री दिनेश वैष्णव, बजरंग दल प्रखंड संयोजक रामावतार जाट, नगर सह संयोजक विष्णु व ऋषिराज, धर्म प्रसार प्रमुख जय सैनी, महावीर वैष्णव, दशरथ जाट, बलराम जाट, आशीष चौधरी, जीतू महावर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।