Site icon Aditya News Network – Kekri News

बाड़े में धधकी आग, 45 ट्रॉली चारा हुआ खाक

केकड़ी: समीपवर्ती जालिया में बाड़े में लगी आग से धूं-धूं जलता चारा।

केकड़ी, 6 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती जालिया गांव में शनिवार देर रात को अज्ञात कारणों से बाड़े में आग लग गई। घटना में बाड़े में रखा लगभग 45 ट्रॉली चारा जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरलाल गुर्जर व भंवरलाल जाट के बाड़े में रात लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से वहां रखा चारा धधक उठा। सूचना मिलने पर केकड़ी नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची।

छह घण्टे में पाया आग पर काबू आग की भयावहता को देखते हुए सरवाड़ पालिका की दमकल को भी मौके पर बुलाया गया। दमकलकर्मी मनीष, कैलाश व गणेश ने केकड़ी व सरवाड़ की दमकल की सहायता से 5 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आगजनी की घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान व्यक्त किया गया है।

Exit mobile version