Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजबाड़े में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों...

बाड़े में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना इलाके के लसाड़िया गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधेश्याम उर्फ बंटी माली (26) पुत्र जगदीश प्रसाद माली का शव मंगलवार सुबह बाड़े में फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजन बाड़े में पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सिटी थाना पुलिस को सूचना दी।

राधेश्याम उर्फ बंटी माली (फाइल फोटो)

पुलिस ने शुरु की पड़ताल सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई अनिल जाखड़ मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतार कर राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। पंचनामा व पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES