Wednesday, January 22, 2025
Home क्राइम न्यूज बातों में उलझा कर गल्ले से पार किए डेढ़ लाख रुपए

बातों में उलझा कर गल्ले से पार किए डेढ़ लाख रुपए

केकड़ी. यहां सापण्दा रोड चौराहे के पास वक्रांगी के एटीएम बूथ में अज्ञात बदमाश ने बूथ संचालक को चकमा देकर गल्ले से डेढ़ लाख रुपए पार कर लिए। सूचना मिलने पर केकड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। प्राप्त जानकारी के अनुसार सापण्दा रोड चौराहे पर कन्हैयालाल तेली वक्रांगी का एटीएम बूथ चलाता है। शुक्रवार को शाम के समय लगभग 4.15 बजे 500 रुपए के खुल्ले लेने के बहाने बूथ में आए एक युवक ने कन्हैयालाल को बातों में उलझा दिया और रुपए लेते-देते समय बूथ संचालक की नजर चुरा कर गल्ले में रखे डेढ़  लाख रुपए पार कर लिए।

पीडि़त बूथ संचालक कन्हैयालाल तेली

तेली को जब घटना का अहसास हुआ तब तक आरोपी युवक वहां से रफूचक्कर हो चुका था। डेढ़ लाख रुपए पार होने का पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने बूथ में लगे सीसीटीवी की फुटेज जांची तो आरोपी की करतूत उसमे साफ नजर आ गई। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी के सीसीटीवी फुटेज जारी कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

गल्ले से रुपए पार करते हुए आरोपी की सीसीटीवी से ली गई फोटो।

बताया जाता है कि कन्हैयालाल तेली एटीएम बूथ में डालने के लिए समीप के एयू बैंक से दो लाख दस हजार रुपए निकलवा कर लाए थे। जिसमे 500 के नोटों की तीन एवं 100 के नोटों की 6 गड्डियां शामिल थी। उचक्का इतना शातिर था कि उसने 100 की गड्डियों को हाथ तक नहीं लगाया और 500 के नोटों की तीनों गड्डियां लेकर चंपत हो गया। फुटेज के अनुसार आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए केप लगा रखी थी।

RELATED ARTICLES