Sunday, February 16, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति बाबा श्याम का सजेगा आलौकिक दरबार

बाबा श्याम का सजेगा आलौकिक दरबार

केकड़ी। यहां श्याम प्रेमियों के तत्वावधान में बुधवार 29 दिसम्बर 2021 को रात्रि में नगर पालिका रंगमंच पर ‘एक शाम बाबा श्याम के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजन स​मिति के कुश बागला ने बताया कि इस दौरान जयपुर के प्रमोद त्रिपाठी व सुरभि चतुर्वेदी, दूनी के गौतम शर्मा, दीपक काबरा, रिषभ मित्तल, संजय अग्रवाल, गौरवी पाराशर व भगवान गोस्वामी समेत कई सुप्रसिद्ध भजन गायक सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। भजन संध्या में संगीत शिव शक्ति म्यूजिकल ग्रुप लालसोट के राहुल जोशी देंगे। इस दौरान खाटू श्याम का आकर्षक दरबार सजाया जाएगा जिसमे अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। भजन संध्या में मौजूद श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा सबके आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

RELATED ARTICLES