केकड़ी, 07 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बारदाने के अभाव में सरकारी समर्थन मूल्य पर चल रही सरसों खरीद पिछले 10 दिन से बंद है। खरीद बंद होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारदाना उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बुधवार को किसान महापंचायत ने मंडी गेट के सामने धरना दिया तथा मंडी सचिव उमेश शर्मा व केकड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह सोलंकी को केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष बालूराम भीचर ने बताया कि सरकारी समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का भाव 5450 रुपए क्विंटल है। जबकि इन दिनों बाजार भाव 4350 से 4500 रुपए क्विंटल चल रहे है। समर्थन मूल्य एवं बाजार भाव में फर्क के चलते केकड़ी व सरवाड़ के लगभग 950 किसानों ने सरसों तुलवाने के लिए पंजीयन करवा रखा है। लेकिन पिछले 10 दिन से बारदाना उपलब्ध नहीं होने के कारण खरीद केन्द्र बंद पड़ा है।
60 हजार कट्टो की है आवश्यकता निर्धारित समय पर तुलाई नहीं होने के कारण किसानों को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीचर ने बताया कि केकड़ी व सरवाड़ की सरसों तौलने के लिए 60 हजार कट्टों की आवश्यकता है। अतिशीघ्र कट्टे उपलब्ध नहीं होने पर मंडी में तालाबंदी की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। केकड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने एक दो दिन में वैकल्पिक व्यवस्था कर तुलाई का कार्य शुरु करवाने के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद धरना हटा दिया गया। इस मौके पर बालूराम भीचर, महिपाल पटेल, धर्मराज धाकड़, शिवराज जाट, जगदीश जाट, छीतर भीचर, कालूराम गुर्जर, नारायण गुर्जर, परमेश्वर जांगिड़, रतनलाल, दुर्गालाल धाकड़, राजकुमार जाट, गिरिराज जाट, राकेश जाट, हेमराज, पोखरराम, हेमराज, किशनलाल समेत अनेक किसान मौजूद रहे।
