Saturday, January 18, 2025
Home क्राइम न्यूज बारदाने के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए के नुकसान का...

बारदाने के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) कस्बे के कृषि उपज मंडी के सामने स्थित बारदाने के एक गोदाम में मंगलवार रात को भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मंडी गेट के सामने मुकेश ट्रेडर्स के नाम से बारदाने का गोदाम है। मंगलवार रात्रि को लगभग 11:00 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। वहां से गुजर रहे लोगों को दुकान के शटर के नीचे से धुआं निकलता दिखाई दिया। उन्होंने दुकान मालिक मुकेश धूपिया को घटना की सूचना दी। जिस पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचा। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस व दमकल को दी गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद केकड़ी नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था। बताया जाता है कि केकड़ी के अलावा मालपुरा, देवली, टोडारायसिंह व सरवाड़ की दमकल भी मौके के लिए रवाना हुई है।

केकड़ी में बारदाने के गोदाम में आग की घटना के बाद मौके पर जमा भीड़।

वातावरण में फैला जहरीला धुआं बारदाना गोदाम में आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में जहरीला धुआं फैल गया। वहीं पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर केकड़ी शहर थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

RELATED ARTICLES